spot_img

“चीन से जुड़ी संस्थाओं ने न्यूज़क्लिक को 38 करोड़ रुपये दिए”: पुलिस सूत्र

Must Read

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट न्यूज पोर्टल न्यूज़क्लिक के खिलाफ कई कड़े आरोप लगाए हैं. संस्था के संस्थापक और एचआर हेड को मंगलवार को कड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने आरोप लगाया कि न्यूज पोर्टल को चीनी लोगों से जुड़ी संस्थाओं से 38 करोड़ रुपये मिले और इसके कुछ फंड एक्टिविस्ट गौतम नवलखा और तीस्ता सीतलवाड़ के साथ शेयर किए गए, जो अन्य मामलों में आरोपी हैं.

- Advertisement -

न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद कि न्यूज पोर्टल को चीनी प्रोपगैंडा फैलाने के लिए धन मिला था, पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 100 से अधिक स्थानों पर न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के घरों की तलाशी ली.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने आरोप लगाया कि न्यूज़क्लिक को कथित तौर पर चीनी लोगों से जुड़ी संस्थाओं से 38 करोड़ मिले और पैसे का इस्तेमाल पोर्टल पर चीनी प्रोपगैंडा फैलाने के लिए किया गया. उन्होंने दावा किया कि संस्था को शेयर की कीमतें बढ़ाकर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के रूप में 9 करोड़ रुपये प्राप्त हुए और निर्यात सेवाओं के लिए शुल्क के रूप में 29 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.

एक सूत्र ने कहा, “न्यूज़क्लिक द्वारा विदेशी संस्थाओं को किसी भी सेवा के निर्यात के लिए कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है.”

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -