spot_img

सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, कई जगहों पर टूटी सड़कें , 23 सैनिक भी लापता

Must Read

नई दिल्ली: सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार घटना उत्तरी सिक्किम की है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार बादल भटने और तीस्ता नदी में आए उफान की वजह से कई जगहों पर सड़कें भी टूट गईं हैं. साथ ही नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से सेना के 20 से अधिक जवान भी लापता बताए जा रहे हैं. सेना ने लापता हुए जवानों की तलाश के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. तीस्ता नदी में बाढ़ आने की मुख्य वजह चुंगथांग बांध से पानी छोड़ने को बताया जा रहा है.

- Advertisement -

सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार तीस्ता नदी के जलस्तर में एकाएक हुई बढ़ोतरी की वजह से सेना की कई गाड़ियां उसकी चपेट में आए गए. बताया जा रहा है कि तीस्ता नदी का जलस्तर कुछ ही मिनट में 15 से 20 फीट तक बढ़ गया है. इस वजह से सेना की गाड़िया उसकी चेपट में आ गईं.

गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आज (बुधवार) सुबह राज्य के ताडोंग (पूर्वी सिक्किम) में 30.0 मिमी; रावंगला (दक्षिण सिक्किम) में 52.0 मिमी; मंगा गीज़िंग (पश्चिम सिक्किम) में 39.5 मिमी; युकसोम (पश्चिम सिक्किम) में 26.5 मिमी; सोरेंग (पश्चिम सिक्किम) में 84.0 मिमी;नामची (दक्षिण सिक्किम) में 98.0 मिमी और नामथांग (दक्षिण सिक्किम) 90.5 मिमी में बारिश देखी गई.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

थोड़ी देर पहले निर्माणाधीन भवन का हिस्सा गिरा, तीन मजदूर घायल महिला की जाँघ में घुसा सरिया नाबालिग़ भी कर रहा था काम,...

Acn18. Com.कोरबा के पुराने स्टैंड के समीप निर्माणधीन मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। वहां काम कर...

More Articles Like This

- Advertisement -