acn18.com कोरबा / विशाखापट्टनम से कोरबा आ रही लिंक एक्सप्रेस के सामने कूदकर एक व्यक्ति ने जान देनी चाही। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाकर अप्रिय हादसे को टाल दिया। हालांकि घटना में नागरिक को चोटें आई है। पीड़ित को ट्रेन से कोरबा लाने के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा चाम्पा रेल खंड पर मड़वारानी से सरगबुंदिया स्टेशन के बीच सोमवार को दोपहर यह घटना हुई। लिंक एक्सप्रेस में सफर कर रहे लेक्चरार और युथ हॉस्टल के अध्यक्ष संदीप सेठ ने बताया कि दोनों स्टेशन के बीच एकाएक कोमल कुर्रे, निवासी सर्गबुंदिया ट्रैन के सामने कूद गया। लोको पायलट ने काफी सतर्कता से ब्रेक लगा कर 65 वर्षीय व्यक्ति कु जान बख्श दी। बताया गया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नही है। ट्रैक पर कूदने से उसे चोट आई है। पीड़ित को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाये जाने पर राहुल साहू ने बताया कि एक कागज मौके से मिला है जिसमे जिंदगी से ऊबने की बात लिखी गई है।
याद रखना होगा कि रेलवे की कार्यप्रणाली बिल्कुल अलग होती है जिसमें तकनिकी कारणों से होने वाली दुर्घटना मैं ही लोगों को क्षतिपूर्ति देने का नियम है। इसके अलावा किसी भी कारण से रेलवे ट्रैक पर होने वाली मौत के मामले में रेलवे कोई सहायता नहीं करता है और ना ही वह इसकी जिम्मेदारी लेता है।