acn18.com कोरबा / गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई अप्रिय घटना ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। कोर्ट के संज्ञान के साथ पुलिस ने इस दिशा में कड़े कदम उठाए। कोरबा में कोतवाली पुलिस ने इस केड़ी में चार डीजे और वाहन जब्त कर लिया है।
कोतवाली पुलिस थाना परिसर में खड़े डीजे वाहन कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत जप्त किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में इनका उपयोग करने के साथ ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था। इसके चलते आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी। थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
फिलहाल पितृपक्ष के कारण सभी प्रकार के उत्सव बंद हैं। लेकिन 15 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होना है। इस तिथि से लेकर नवंबर तक दीपावली व देव दिवाली जैसे बड़े कार्यक्रम संपन्न होंगे। पुलिस के द्वारा शुरू हुई कार्रवाई से डीजे संचालकों का सिरदर्द बढ़ गया है कि आगामी दिनों में किस प्रकार से अपना व्यवसाय कर सकेंगे।
चार स्थानों से निकाली गई पदयात्रा,स्वच्छता के मामले में कोरबा बनेगा नंबर वन