spot_img

9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत:लखनऊ CMS में पढ़ाई के दौरान क्लास में बेहोश होकर गिरा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Must Read

लखनऊ के CMS स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं का एक छात्र क्लास में गिरकर बेहोश हो गया। स्टाफ उसे आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गया। जहां से उसे KGMU के लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया। मगर, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला अलीगंज के सेक्टर-O का है। मृतक छात्र की पहचान आतिफ सिद्दीकी के रूप में हुई है।

- Advertisement -

केमिस्ट्री की क्लास में आया हार्ट अटैक

ये तस्वीर आतिफ सिद्दीकी के पिता डॉक्टर अनवर सिद्दीकी की है।
ये तस्वीर आतिफ सिद्दीकी के पिता डॉक्टर अनवर सिद्दीकी की है।

खुर्रम नगर में डॉक्टर अनवर सिद्दीकी परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आतिफ सिद्दीकी अलीगंज सेक्टर- O के CMS स्कूल में 9वीं का स्टूडेंट था। वह रोज की तरह ही आज भी स्कूल आया था। 7वें पीरियड में टीचर नदीम केमिस्ट्री की क्लास ले रहे थे।

इस दौरान आतिफ को अचानक चक्कर आ गया। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी क्लास थर्ड फ्लोर पर थी। वहां से उसे चेकअप के लिए नीचे लाया गया। उसे स्कूल के अंदर ही मेडिकल स्टाफ मीनाक्षी ने देखा। मगर, तबीयत में सुधार न होता देख उसे पास के ही आरुषि मेडिकल सेंटर भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। जिसके बाद उसे लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया।

CPR देने पर भी नहीं लौटी हार्ट बीट

आतिफ सिद्दीकी अलीगंज कैंपस की इसी ब्रांच का स्टूडेंट था।
आतिफ सिद्दीकी अलीगंज कैंपस की इसी ब्रांच का स्टूडेंट था।

KGMU के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक दोपहर 1 बजे के बाद आतिफ को लारी कार्डियोलॉजी सेंटर लाया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शरद चंद्रा और उनकी टीम मौके पर मौजूद थी। मेडिकल टीम ने CPR और डीफिब्रिलेटर के जरिए उसने बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन हार्ट बीट वापस नहीं आ सकी।

पिता बोले- स्कूल की बातों पर संदेह
बच्चे के पिता डॉक्टर अनवर सिद्दीकी ने बताया, ”मैं पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहता था, लेकिन स्कूल की बातों से शक पैदा हुआ। पहले स्कूल की तरफ से कहा गया कि बच्चा ग्राउंड में खेल रहा था, तब गिरा। बाद में कहा गया कि क्लास में पढ़ाई के दौरान गिरा। कभी उसे फीवर तक नहीं आया। मेरे और भी बच्चे हैं, लेकिन आतिफ उनमें सबसे प्यारा बच्चा था।”

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

acn18.com/ रायपुर. राजधानी के निजी होटल में आज इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक...

More Articles Like This

- Advertisement -