spot_img

दीपका खदान के भीतर थमे डंपरों के पहिए,शिफ्ट इंचार्ज की मानमानी से ऑपरेटर है आक्रोशित, घंटो काम बंद होने से प्रबंधन को हो रहा नुकसान

Must Read

Acn18.com/एसईसीएल की दीपका कोल परियोजना में प्रबंधन और डंपर ऑपरेटर आमने सामने आ गए है। निर्धारित समय से अधिक काम लिए जाने से नाराज 240 और 102 टन डंपर के ऑपरेटरों के साथ शावेल मशीन के ऑपरेटरों ने काम बंद कर दिया जिससे अधिकारी सकते में आ गए। डंपर ऑपरेटरों का कहना है,कि शिफ्ट इंचार्ज के द्वारा मनमानी की जा रही है। उनका कहना है,कि प्रबंधन द्वारा दो बजे तक डंपर चलाने का आदेश जारी किया गया है लेकिन दो बजे तक डंपर चलाने से हार्ड स्टैंड से एमटीके तक पहुंचने में एक घंटो का और समय लगता है जबकि उनकी शिफ्ट दो बजे तक की है। एक घंटा अधिक काम करने से परेशान ऑपरेटरों ने वाहनों के पहियों को थाम दिया जिससे प्रबंधन को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। क्षेत्रीय खान सुरक्षा सदस्य फयाज अंसारी ने बताया कि शिफ्ट इंचार्ज द्वारा श्रमिकों से अभद्र व्यवहार किया जाता हैं सुरक्ष के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जब तक शिफ्ट इंचार्ज को हटाया नहीं जाएगा तब तक हम अपनी बातों पर अडिग रहेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -