जगदलपुर। जिले में बड़ा हादसा हुआ है. भानपुरी इलाके के नारंगी नदी में मां समेत दो बच्ची (Two girls along with their mother drowned in the river)बह गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. नदी में बहे तीन लोगों में से एक बच्ची को रेस्क्यू कर पानी से बहार निकाल लिया गया है. बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं पानी में डूबे मां और बच्ची की खोज जारी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना भानपुरी थाना क्षेत्र के अमलीगुड़ा एनिकट की है. तीनों मां बेटी नारंगी नदी में तेज बहाव के बीच एनीकट के ऊपर से पार हो रहे थे तभी अचानक तीनों तेज बहाव में बह गए. बताया जा रहा है कि मां चेरो कश्यप, बेटी सखी और परी कश्यप एनीकट के रस्ते नदी पार कर बैगा के घर जा रहे थे.
मलबे के नीचे पैदा हुई बच्ची की कहानी, 30 घंटे बाद गर्भनाल काटकर निकाली गई सुरक्षित
घटन की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तीनों की तलाश में जुट गई. वहीं बस्तर फाइट के जवान रुपनाथ बघेल ने नदी में बही बच्ची परी कश्यप को बचा लिया है. बाकि मां और बेटी को कोई पता नहीं चल सका है, दोनों की खोजबीन जारी है.