वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर डिवीजन के न्यू कटनी जंक्शन पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग, नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके लिए 19 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर के बीच बिलासपुर जोन से चलने वाली 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 6 और ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। जिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, उनमें 14 डेली और 10 वीकली ट्रेनें हैं।
इनमें कुछ ट्रेनें 16 तो कुछ 15 दिन, कुछ 5, कुछ 2 और कुछ एक ही दिन रद्द होगी। इस दौरान दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस और गोंदिया-बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को 5 दिन बदले हुए रूट से और बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल पैसेंजर को 15 दिन बिलासपुर-झलवारा-बिलासपुर के बीच चलाया जाएगा। न्यू कटनी जंक्शन पर काम के लिए जो शेड्यूल है, उसमें बिलासपुर जोन की 30 ट्रेनें प्रभावित होंगी।
इसके अलावा उनके अपने डिवीजन की भी 15 से 20 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें बिलासपुर जोन की दुर्ग-भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक दुर्ग से छूटकर गोंदिया, नागपुर, इटारसी होकर भोपाल जाएगी और वापसी में भी यह ट्रेन भोपाल से इटारसी, नागपुर, गोंदिया होकर दुर्ग पहुंचेगी।
वहीं गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कछपुरा, जबलपुर, कटनी होकर एवं बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी, जबलपुर, कछपुरा होकर चलेगी। इसी तरह से पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से डायवर्ट होकर रायपुर, गोंदिया, नागपुर, इटारसी होकर चलेगी।
ये नियमित ट्रेनें रद्द रहेंगी
- बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर से 6 अक्टूबर।
- कटनी-चिरमिरी पैसेंजर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
- चिरमिरी-कटनी पैसेंजर 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
- बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक।
- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
- जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
- अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
- रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
- चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक।
- बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।
- इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक।
- छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक।
- दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक।