spot_img

खुर्सीपार में रात भर दबंगों ने की मारपीट:कई लोगों को घायल करने के बाद कर दिया थाने का घेराव, पुलिस जांच में जुटी

Must Read

Acn18.com/भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीती रात दही हांडी कार्यक्रम की आड़ में कुछ गंडे बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने रात भर तलवार, चाकू लेकर तांडव किया। उन्होंने एक घर में घुसकर कई लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही थाने का घेराव कर दिया। रात में कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया।

- Advertisement -

खुर्सीपार श्रमिक बस्ती निवासी देवकुमार भारती ने बताया कि वार्ड 51 में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी का कार्यक्रम था। उसी दौरान वो अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद वार्ड 51 निवासी बसंत सिंह और तामेश राव अपने साथियों के साथ आए और देव कुमार के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। उनके हाथ में चाकू, तलवार और डंडा भी था।

देव वहां से जान बचाकर अपने घर भागा। इसपर उन लोगों ने उसे दौड़ाया। जब देव ने घर का दरवाजा बंद कर लिया तो उन लोगों ने तरवार और कुल्हाड़ीनुमा हथियार से दरवाजे को ही फाड़ दिया और घर के लोगों से मारपीट की। इस मारपीट में देवकुमार भारती के सिर में चोट आई है। देव के पिता मनीराम भारती के हाथ में चाकू लगा है और उसके छोटे भाई के फिर सिर और अन्य जगह चोट आई है। खुर्सीपार पुलिस ने तीनो घायलों का मुलाहिजा कारया और जांच शुरू कर दी है।

कई घंटे तक किया मारपीट और गाली गलौज, नहीं आई पुलिस

पीड़ित पक्ष और मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई लोग रात में आकर कई घंटे तक गाली गलौज और मारपीट किए। घर के दरवाजे को तोड़े। पुलिस को भी फोन करके सूचना दी गई, लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंची। इससे मोहल्ले को लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि सही कार्रवाई नहीं होती वो लोग भी थाने का घेराव कर मांग करेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -