spot_img

रायपुर के नाले में बह गया युवक:10 साल के बच्चे ने डूब रहे 2 युवकों को बचाया; 3 लोगों के साथ गया था नहाने

Must Read

Acn18.com/रायपुर के धरसींवा स्थित कोल्हान नाला में शनिवार को तीन युवक और एक बच्चा नहाने के लिए गए थे इस दौरान तीनों डूबने लगे। यह देखकर बच्चे ने दो युवकों को पकड़ लिया, लेकिन तीसरा बह गया। उसकी तलाश जारी है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, गोढ़ीखार गांव के बीच से कोल्हान नाला गुजरता है। जहां 20 से 25 साल के तीन युवक और 10 साल का एक बच्चा घूमने गए थे। इस बीच गोढ़ी से करीब 4 किलोमीटर दूर वे नाला में नहाने के लिए उतरे।

नहाते वक्त अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर बच्चे ने दो युवकों का हाथ पकड़ लिया और खींचा। जबकि एक युवक आगे नाले में बह गया। बचाए गए युवक के पेट में पानी भरने से उसे अस्पताल भिजवाया गया।

NDRF की टीम एक युवक की कर रही है तलाश

बताया जा रहा है कि पानी में डूबने वाला युवक गोढ़ी गांव में मेहमान बनकर आया था। गांव वालों का कहना है कि युवक नशे की हालत में थे। घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं। अभी तक युवकों की पहचान नहीं हाे सकी है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -