spot_img

एक-एक हजार में बेच देते थे चोरी की बाइक:बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ में भी खपाते थे बदमाश, 12 मोटरसाइकिल के साथ छह गिरफ्तार

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य मार्केट व चौक-चौराहों में खड़ी बाइक को पार कर एक से दो हजार रुपए में बेच देते थे। साथ ही कबाड़ में भी बाइक को खपा देते थे। इस गिरोह के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 बाइक बरामद किया गया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

बीते कुछ दिनों से शहर के साथ ही जिले में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। सब्जी मार्केट के साथ ही सार्वजनिक जगहों से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर एसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को बाइक चोर गिरोह पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में जांच अभियान भी चलाया गया। इस दौरान तोरवा पुलिस ने शंकर नगर ओवर ब्रिज के नीचे एक नाबालिग को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया।

एक आरोपी पकड़ाया फिर खुला गिरोह का राज, 12 बाइक बरामद
जांच के दौरान टीम ने नाबालिग आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की, तब उसने अपने दूसरे साथियों का नाम बताया। पुलिस ने एक-एक कड़ी जोड़कर छह बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उनके पास से छह बाइक भी बरामद किया गया। आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर बाइक छिपाकर रखा था, जिसे बेचने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों में हेमूनगर निवासी राहुल ठाकुर (20), सिरगिट्टी के चुचुहियापारा गणेशन नगर निवासी मोहम्मद सलीम (22), तोरवा के पंप हाउस निवासी निखिल यादव उर्फ सूरज (25), चुचुहियापारा गणेशनगर के निसार अली (27), तोरवा पपं हाउस के पास रहने वाला मुकुल यादव उर्फ अक्कू (23) शामिल हैं।

सब्जी बाजार, स्टेशन, अस्पताल से किया पार
तोरवा टीआई कमला पुसाम ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने रेलवे स्टेशन, बुधवाजारी बाजार सहित सब्जी मार्केट, अस्पताल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करने की जानकारी दी। गिरोह के सदस्य बाइक चोरी कर सूनसान जगह पर छिपा देते थे।

एक से दो हजार में खपाते थे चोरी की बाइक
आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि बाइक चोरी करने के बाद वे ग्राहक की तलाश करते थे। ग्राहक को लालच देकर गिरोह के सदस्य महज एक से दो हजार रुपए में बाइक थमा देते थे, जिससे आरोपी अपना जेब खर्च निकालते थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -