spot_img

रायपुर, राजधानी, कांग्रेस नेता 420 धोखाधड़ी के मामले में फ़रार

Must Read

Acn18.com/रायपुर के पूर्व युवा कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष आसिफ़ मेमन के ख़िलाफ़ न्यायालय ने मोवा स्तिथ ज़मीन के एक मामले में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया है । ज्ञात हो रायपुर निवासी नूर बेगम ने अपनी मोवा स्तिथ 75000 स्केवयर फ़ीट ज़मीन का सौदा कांग्रेस नेता आसिफ़ मेमन से 3 करोड़ 9 लाख रुपये में किया था। जिसके एवज में कांग्रेस नेता आसिफ़ मेमन ने नूर बेगम को 7 पी डी सी चेक दिए जो की सातों चेक बाउंस हो गए ।

- Advertisement -

इसके बाद नूर बेगम ने इस मामले की शिकायत न्यायालय में की तो न्यायालय ने नूर बेगम की शिकायत के आधार पर कांग्रेस नेता के ऊपर रायपुर सिविल लाइंस पुलिस को एफ आई आर करने का आदेश दिया । जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने 420 के तहत कांग्रेस नेता के ऊपर एफ आई आर दर्ज की पर कांग्रेस नेता को गिरफ्तार नही कर पाई।

कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी नही होने की स्तिथि में नूर बेगम ने इस मामले की अपील हाई कोर्ट में की जिस पर हाई कोर्ट ने पुलिस को इस मामले की विवेचना कर चार हफ्ते में न्यायालय में चालान पेश करने का आदेश दिया और तब पुलिस ने कांग्रेस नेता आसिफ मेमन को फ़रार बताते हुऐ न्यायालय में चालान पेश किया है और न्यायालाय ने अब कांग्रेस नेता आसिफ़ मेमन के ख़िलाफ़ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नाबालिग परिवार के हवाले, चार दिन से अस्पताल के आसपास देखी जा रही नाबालिग परिजनों के सुपुर्द, सिविल लाइन पुलिस ने पूछताछ...

acn18.com/  कोरबा की सिविल लाइन पुलिस ने उसे नाबालिग को पताशाजी के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है...

More Articles Like This

- Advertisement -