spot_img

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल:9 दिनों तक नहीं चलेगी बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 8 सितंबर तक गाड़ियां रद्द

Must Read

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि पांच ट्रेनों के कैंसिलेशन को बढ़ाते हुए 31 अगस्त से 8 सितंबर तक कर दिया है। आज से आठ सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस नहीं चलेगी।

- Advertisement -

रेल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलमेंट के काम को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। लेकिन, काम पूरा होने के बाद रेलवे ने बेहतर यात्री सुविधा मिलने का दावा किया है।

बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपौंद के बीच होगा काम
रेल प्रशासन ने कहा है कि बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल – रूपौंद सेक्शन के बीच बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जो दो से आठ सितंबर तक होगा। रेलवे ने ट्रेनों को आज से ही बंद कर दिया है। नियमानुसार ट्रेनों को दो सितंबर से कैंसिल करना था। लेकिन, दो दिन पहले ही रेलवे ने रक्षाबंधन पर ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया है। जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी होगी। खासकर पर्व पर ट्रेन में सफर कर अपनी बहन या भाई के यहां जाने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें होंगी।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, सहसवार गंभीर रूप से घायल

acn: कोरबा के गोपालपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो...

More Articles Like This

- Advertisement -