spot_img

स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से गई नवजात शिशु की जान, प्रसव के बाद बच्चे को नहीं पहनाया था ऑक्सीजन मास्क, आक्रोशित परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Must Read

Acn18.com/कोरबा जिले के शहरी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रो के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति किस कदर लापरवाही बने हुए हैं इसका ताजा उदाहरण ढ़ोढ़ीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है जहां स्वास्थ्य कर्मियों की लापारवाही के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश मौके पर फूट पड़ा और उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करना शुरु कर दिया। स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाहरी से नाराज परिजनों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।

- Advertisement -

अपने हाथों में नवजात बच्चे के शव को लेकर बुरी तरह बिलख रहे इस युवक का नाम प्रकाश कुमार है। कोहड़िया ईलाके में रहने वाला प्रकाश ने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था,कि जन्म के बाद ही उसके वंश का चिराग उससे हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। प्रकाश ने यह सोचकर अपनी गर्भवति पत्नी दिव्या को ढोढ़ीपारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था,कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे और पत्नी का सफल प्रसव करवाएंगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अंत में सामान्य प्रसव के प्रयास में हालात बिगड़ते चले गए और अंत में आॅपरेशन के जरिए बच्चे को बाहर निकाला गया। जन्म के बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ते चली गई परिजन अस्पताल की चिकित्सक को बुलाने मिन्नते करते रहे लेकिन बहाने बनाकर चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंची। अंत में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए और जिला अस्पताल ले जाने की सलाम दी। मरता सो क्या ना करता प्रकाश आॅटो में लेकर अपने नवजात बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन आॅक्सीजन मास्क नहीं लगाए जाने के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई।

कहा जा रहा है,कि अस्पताल की चिकित्सक अंजू राठौर की गैरमौजूदगी में नर्स उमा रात्रे ने प्रसव की जिम्मेदारी संभाली लेकिन इस प्रयास में वह असफल रही। नवजात की मौत होने के बाद परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सक जब मौके पर पहुंची तब उसे जकर खरी खोटी सुननी पड़ी। अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से नाराज परिजन उनकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करने की बात कही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -