spot_img

जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी का इंजीनियर हुआ ठगी का शिकार:ऑनलाइन रुपए कमाने के लालच में गवाएं 6.80 लाख

Must Read

Acn18.com/जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी का इंजीनियर ऑनलाइन रुपए कमाने के लालच में फंसकर ठगी का शिकार हो गया। पहले तो ठग कंपनी ने उसे एक छोटा सा कैशबैक दिया। उसके बाद उसके अकाउंट से 6 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन निकाल लिए। इसके बाद उसने जामुल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।

- Advertisement -

जामुल पुलिस ने बताया कि अमित कुमार पिता अवधेश सिंह (34 साल) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वो प्लाट नबंर 3 बी, वार्ड क्रमांक 16, नियर जन कल्याण अस्पताल, कैलाश नगर, कुरूद भिलाई में रहने वाला है। वो जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी अहिवारा में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। बीते 15 अगस्त को अमित के मोबाईल पर एक वाट्सअप मैसेज आया। उसमें हर दिन 150-5000 रुपए ऑनलाइन करमाने के बारे में दिया हुआ था। उस प्रलोभन के लालच में अमित आ गया। इसके बाद जैसे ही उसने लिंक ओपन किया और फ्रांड के निर्देशों का पालन किया उसके अकाउंट से 6.80 लाख रुपए निकल गए। जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
टेलीग्राम के जरिए पूरा करवाया टास्क
अमित ने बताया कि उसने दिये गये लिंक को ओपन किया। इसके बाद टेलीग्राम मैसेजिंग एप के जरिए उनके द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक टास्क को पूरा किया। टास्क पूरा करते ही अमित को 150 का कैशबैक प्राप्त हुआ। इसके बाद किसी अज्ञात मोबाईल धारक ने अमित के आईडीबीआई बैंक के एकाउंट नंबर से 6 और 17 अगस्त को 6.80 लाख रुपए निकाल लिए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आस्ट्रेलियन-टीक’ आर्थिक-समृद्धि का वृक्षारोपण मॉडल 

एक एकड़ के प्लांटेशन से 10 सालों में 5 करोड़ तक की आमदनी साथ में काली मिर्च एवं अन्य औषधीय...

More Articles Like This

- Advertisement -