एनटीपीसी कोरबा भूविस्थापितों द्वारा एनटीपीसी कोरबा से नौकरी व बचे जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए (125) दिन पूरे

Acn18.com/एनटीपीसी कोरबा द्वारा जारी आम सूचना अनुसार नौकरी तथा अधिग्रहण के समय, बचे जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर दिनांक 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्राम चारपारा के 03 भूविस्थापित विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केवट, राकेश कुमार केवट अपने परिवार के सदस्यों के साथ, लगातार तानसेन चौक कोरबा में पहले भीषण गर्मी व अब बरसात में बैठे हुए 125 दिन हो रहें है। श्रीमान कलेक्टर कोरबा के आदेश पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री प्रदीप साहू के दिशा निर्देश में 118 दिनों के बाद दिनांक 19.08.2023 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,कटघोरा के अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए प्रतिनिधि भूविस्थापितो तथा एनटीपीसी कोरबा के सी.एस.आर. प्रबंधक श्री शशांक जी एवं सहायक प्रबंधक श्री वीरेंद्र देशमुख जी के बीच में नौकरी व बचे हुए जमीन की मुआवजा ,क्षतिपूर्ति की मांग व पुनर्वास के तहत अप्राप्त आवास के संबंध में मांग तथा एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन के द्वारा 03/10/ 2022 को कलेक्टर महोदय कोरबा के अध्यक्षता में हुए 07 बिंदुओं में भू-स्थापितों को नियुक्ति पत्र व अन्य सुविधा नही दिए जाने की संबंधी शिकायत की गई को लेकर चर्चा की गई जिसमें जांच कर कार्रवाई की अवगत कराने की बात हुई थी। इस समय 125 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए भूविस्थापितो ने कहा जब तक नौकरी व बचे हुए जमीन की मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग की निराकरण नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल को जारी रखेंगे।