spot_img

छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक, बढ़ेगी गर्मी:4 से 5 दिन बाद हो फिर एक्टिव होगा मानसून, जमकर पड़ेंगी बौछारें

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही थी लेकिन अब इस पर ब्रेक लगने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज से बारिश की गतिविधियां कम होने लगेगी। बीते दिनों प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई थी। लेकिन आज से बारिश पर ब्रेक लगने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

- Advertisement -

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में 4 से 5 दिनों के बाद फिर अच्छी बारिश हो सकती है। फिलहाल तापमान बढ़ने से उमस लोगों को परेशान कर सकता है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। वहीं कम बारिश वाले इलाकों में ये राहत बनकर बरसे।

बीती रात उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिले बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा और सूरजपुर जिले में बारिश हुई है। यहां भी आज से बारिश कम होने लगेगी। मौसम विभाग का कहना है कि स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं है। कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना कम ही है।

अब जिलेवार जानिए मौसम का हाल

दंतेवाड़ा – मौसम साफ रहेगा बारिश की संभावना कम है।
सुकमा – बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मानसूनी गतिविधियां कम होंगी, स्थानीय प्रभाव से कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
बीजापुर – जिले में अब तक भारी बारिश की स्थिति बनी हुई थी यहां सामान्य से 29 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।

रायपुर – रायपुर में सोमवार को 50 फीसदी बादल छाए रहे। ऐसी ही स्थिति मंगलवार को भी रहेगी हांलाकि बारिश की संभावना कम है।
बिलासपुर – यहां भारी बारिश के आसार नहीं है,तेज धूप रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
दुर्ग – जिले में तापमान बढ़ने के आसार हैं, उमस परेशान कर सकती है, स्थानीय प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
जशपुर – कुछ जगहों पर हल्की बुंदाबांदी हो सकती है, जिले में मौसम साफ रहने के आसार है।
सूरजपुर – कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं लेकिन भारी बारिश नहीं होगी। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
बलरामपुर – बीती रात यहां बारिश हुई है,आज यहां भी मानसूनी गतिविधियां कम रहेगी, दोपहर बाद बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है।

रायगढ़ – बीते दिनों जिले में बारिश हुई है, आज से बारिश कम होने लगेगी, कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
महासमुंद – जिले में मौसम आज साफ रहेगा,तापमान बढ़ने से उमस और गर्मी परेशान कर सकती है।

जानिए कैसा है मानसून का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसूनी द्रोणिका बीकानेर, कोटा, गुना, सीधी, डेहरी, बालूरघाट और उसके बाद पूर्व की ओर नागालैंड तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -