spot_img

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश:बीजापुर में 5 दिनों से बरस रहे बादल, रायपुर सहित कई जिलों में पड़ेंगी बौछारें

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में इस सीजन में 703.3 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। प्रदेश के 3 जिले बीजापुर में 31, सुकमा में 23 और रायपुर में 20 फीसदी सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

- Advertisement -

बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिलों में बीते 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। आज भी यहां हल्की बारिश हो सकती है। जबकि राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। जिले के आउटर्स में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसूनी द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर स्थित है और पूर्व छोर बंगाल की खाड़ी में स्थित होने के कारण प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।

इन इलाकों में हुई तेज बारिश
तखतपुर, भोपालपटृनम – 12 सेंटीमीटर, चारामा, धमतरी, भैरमगढ़ – 11 सेंटीमीटर, कोटा, राजनांदगांव – 8 सेंटीमीटर, चांपा, गुरूर, खड्गव, पेंड्रा रोड, भानुप्रतापपुर, पुसौर, सक्ती, सारंगढ़, धरमजयगढ़, बरमकेला, अंतागढ़, रायगढ़, लाभांडी – 7 सेंटीमीटर, पखांजूर, घरघोड़ा, औरछा, माना रायपुर, बीजापुर, लैलूंगा, कांकेर – 6 सेंटीमीटर और कुछ जगहों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई है।

अब जिलेवार जानिए मौसम का हाल

बस्तर – यहां लगातार बारिश हो रही है, आज जिले के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।
बीजापुर – जिले में बीते 5 दिनों से भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। रविवार रात 90.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। आज भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।
कोरबा – यहां मौसम साफ रहने की संभावना है। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
गरियाबंद – जिले में इस सीजन 680.7 मिलीलीटर औसत बारिश हुई है। अब भी बारिश का दौर जारी है।आज यहां अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है।
दंतेवाड़ा – जिले के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। सुबह मौसम खुला रहेगा लेकिन शाम तक बारिश के आसार हैं।
कांकेर – बीते दिनों जिले में कुछ जगहों पर बारिश हुई है लेकिन अब मानसूनी गतिविधियों में कमी आएगी। आज कांकेर जिले में बारिश की संभावना कम है।

रायपुर – रविवार को राजधानी में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। आज शहर के आउटर्स में बारिश हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
कोंडागांव – जिले में अब तक 34 फीसदी कम बारिश हुई है। बीते दिनों बारिश के हालात बने लेकिन मानसून में लगे ब्रेक की कमी पूरी नहीं हुई। आज भी यहां बारिश होने की संभावना कम है।
दुर्ग – रविवार को दुर्ग जिले के आसपास हल्की बारिश हुई है। सोमवार को भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कैसी है मानसून की स्थिति
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर मध्यप्रदेश के मध्य भाग में स्थित है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। मानसूनी द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, मध्यप्रदेश में स्थित निम्न दाब के केंद्र, रायपुर, गोपालपुर और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 3.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके असर से अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मोदी बोले- शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे:संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं, सदन पर कब्जा करना चाहते हैं

acn18.com/  संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन है। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने...

More Articles Like This

- Advertisement -