माडर्न कालेज को बेस्ट एकेडमिक एक्सीलेंस’ का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला उत्कृष्ठ शैक्षणिक परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ के संस्थान को राष्ट्रीय पुरस्कार

दिनांक 16.08.2023.माडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी, कोरबा महाविद्यालय को 15 वर्षों से लगातार उत्कृष्ठ अध्ययन एवं श्रेष्ठ विश्वविद्यालय परीक्षा परीणाम के फलस्वरूप मुम्बई में आयेजित श्री महात्मा गांधी राष्ट्रीय अभिमान पुरस्कार- 2023 के कार्यक्रम में बेस्ट एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया यह पुरस्कार माडने कालेज के पिछले 15 वर्षे के शैक्षणिक उपलब्धीयो एवं विश्वविद्यालय परीक्षा परीणाम के नेरिट लिस्ट में अधिकतम विद्यार्थियों को स्थान प्राप्त करने एवं विभिन्न कक्षाओं में सर्वप्रथम विद्यार्थी को स्वर्ण पदक प्राप्त होने के आधार पर प्रदान किया गया। मुम्बई की अवार्ड प्रदान करने वाली संस्था द्वारा महाविद्यालय के उपलब्धीयों एवं परीक्षा परीणामों की उत्कृष्ठता का अध्ययन करने के पश्चात छत्तीसगढ़ के “बेस्ट एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड का पुरस्कार प्रदान करने हेतु माडने कालेज कोरबा का चयन किया गया।

माठन ग्रुप आफ इन्स्ट्रेशन के अध्यक्ष श्री बाहुउद्दीन अहमद ने मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया। मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में देश भर के आये हुए विभिन्न सस्थाओं के संस्था प्रमुख उपस्थित थे जिन्हें श्री महात्मा गांधी राष्ट्रीय अभिमान पुरस्कार 2023 के कार्यकम हेतु आमंत्रित किया गया था यह गौरव की बात है की छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के महाविद्यालय को उत्कृष्ठ शैक्षणिक कार्य हेतु ‘बेस्ट एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ है। माडर्न कालेज के प्राध्यापको द्वारा बी.सी.ए. बी.बी.ए. बी. कॉम (सीए). बी. एस. सी (सी. एस. डीसीए पीजीडीसीए, पीजीडीबीएम एम.कॉम एवं एमएसडब्लू की कक्षायें के पाठ्यक्रम को समय से पूर्ण कराकर परीक्षा पूर्व रिविजन भी कराया जाता है। यह महाविद्यालय ना केवल शैक्षणिक उत्कृष्ठता हेतु अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बना रहा है अपितु विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु प्रतिवर्ष पेलेस्मेन्ट एवं रोजगार मेला का आयोजन करता आ रहा है।

संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमती फरहत अहमद माडने कालेज प्राचार्य एवं टीम को बधाई दी एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रीमती फरहत अहमद ने कहा कि कोरबा छत्तीसगढ़ का औद्योगिक शहर होने के कारण रोजगार की सम्मभावनाओं से भरा है माडने कालेज के प्राचार्य डॉ. हाशिम सईद ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ शैक्षणिक सफलता एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने पर महाविद्यालय समिति, प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा भविष्य में महाविद्यालय के और अधिक श्रेष्ठता की ओर जाने प्रयास करने हेतु प्रेरित किया है। यह महविद्यालय अपने उत्कृष्ठ परीक्षा परीणाम के कारण अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर का एक श्रेष्ठ महाविद्यालय है। माउन कालेज को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने पर महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों एवं अनेक संस्थाओं में कोरबा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने पर महाविद्यालय को शुभकामना प्रेषित की है। संलग्न 01 नग फोटोग्राफ