spot_img

ऐसा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपनी राशि …

Must Read

आज का पंचाग दिनांक 19.08.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि रात्री को 10 बजकर 20 मिनट तक दिन शनिवार उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र रात्री को 01 बजकर 48 मिनट तक आज चंद्रमा कन्या राशि में आज का राहुकाल सुबह को 08 बजकर 56 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक होगा.

- Advertisement -

मेष राशि – लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न. संतान के अध्ययन हेतु यात्रा. कीमती वस्तु की खरीदी संभव. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

वृषभ – ऋण या लोन संबंधी विवाद संभव. जीवनसाथी या पार्टनर से अलगाव. स्वास्थ्यगत कारणों से यात्रा संभव. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें.

मिथुन – स्थानांतरण के प्रयास में सफलता. राजनैतिक सहयोग की प्राप्ति. शारीरिक तथा मानसिक तनाव. आकस्मिक यात्रा के योग. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

कर्क – संतान की शिक्षा से संबंधित शुभ समाचार. व्यक्तिगत या वैधानिक विवादों की समाप्ति. दोस्तों का कार्य में सहयोग. उपाय – ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

सिंह – नवीन कार्य में सफलता की प्राप्ति. पराक्रमी किंतु विद्रोही प्रवृति के कारण संघर्ष. यकृत रोग से कष्ट हो सकता है. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कन्या – नये काम या वित्तीय इंवेस्टमेंट में बाधा. नये व्यवसायिक भागीदारी से हानि. विवाद होने से कष्ट. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

तुला – नये पार्टनरषीप से काम का एक्टेंषन से सफलता. दिन अच्छा तथा मन भावुक होगा. व्यवसायिक या व्यक्तिगत रिष्तों में तालमेल बनेगा. उपाय करें – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

वृश्चिक – साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ. मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त. यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद. उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

धनु – आर्थिक सहायता की आवष्यकता होगी. किसी मांगलिक खुषी में शरीक होंगे. आदर तथा सम्मान की प्राप्ति. उदर विकार से कष्ट. उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

मकर – बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता. आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि. गणित एवं भाषा में अच्छी पकड़ से आपको महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी. एलर्जी की संभावना. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणेष की आराधना करें.

कुंभ – बहुभोज का आयोजन करेंगे. कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रशंसा. मन अषांत रह सकता है. किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का जाप करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

मीन – व्यापारिक यात्रा की संभावना. लाभ की प्राप्ति. ईष्र्यालु तथा दांभिक होने से मित्रों से अलगाव संभव. उपाय करें – शंकरजी का जल से अभिषेक करें. वृद्ध महिला का आर्शीवाद प्राप्त.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -