Acn18.com/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में 5 हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है। मरवाही वनमंडल में ये दल मध्यप्रदेश के अनूपपुर से आया है। हाथियों का दल मरवाही वनमंडल के दानीकुंडी गांव के जंगल में पहुंचा है। हाथियों ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।
कुम्हारी गांव के किसान भीमसेन के घर एक साल में चौथी बार हाथी ने तोड़फोड़ की है। पीड़ित किसान ने कहा कि उसका परिवार हाथियों के आतंक से परेशान है, लेकिन वन विभाग हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा है। ग्राम कोटवार ने मुनादी करवाकर लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने के लिए सतर्क किया है। वन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।
12 अगस्त को भी हाथियों ने मरवाही वनमंडल अंतर्गत सिवनी बीट के करहनी गांव में जमकर उत्पात मचाया था। हाथियों ने जुनहाटोला में ग्रामीण गणपत सिंह गोंड के घर को तोड़ दिया था और अंदर घुसकर धान की फसल को चट कर गए थे। इसके बाद बाड़ी में केले और दूसरे फलों को भी खा गए थे।
हाथियों का दल डढिया से घिनौची होते हुए 13 अगस्त की सुबह कतरगडई के जंगल में पहुंचे थे। बांस प्लांटेशन में वे आराम करते दिखाई दिए थे। यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के जैतहरी वन परिक्षेत्र की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर और छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत घूसरिया गांव से 4 किलोमीटर की दूरी पर है। बता दें कि पिछले 38 दिनों में हाथियों के समूह ने एक व्यक्ति की जान ले ली और एक को घायल कर दिया। हाथियों को भगाए जाने दौरान दो व्यक्ति भागते हुए गिरने से भी घायल हुए।