Acn18.com/एमसीबी से मनोज श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने एमसीबी जिले के चिरमिरी में 36 करोड़ से ज्यादा के कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल व गुलाब कमरों के साथ-साथ एमसीबी व कोरिया जिले के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे।
चिरमिरी वासियों को करोड़ों की सौगात देने एमसीबी जिला पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथी ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर 36 करोड़ रुपयों से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। मीडिया से चर्चा के दौरान डाॅ.महंत ने कहा,कि कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड़ पर आ गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांजगीर से चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है। कांग्रेस का विकास निरंतर बढ़ते क्रम में प्रत्येक पंचवर्षीय में होगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सीटें कितनी आएंगी के जवाब में डॉक्टर महंत ने कहा जैसे आज हमारी स्थिति है उसी के अनुकूल 65 से 70 से भी ऊपर सीटें आ सकती हैं।
मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में प्रत्याशियों की बढ़ती संख्या के सवाल पर डॉ महंत ने कहा यहां मात्र 5 से 7 नाम सामने आ रहे हैं जबकि अनुसूचित सीटों पर यह संख्या 42 पहुंच रही है जिसमें सबको समझा कर व बेहतर प्रत्याशी खोजने की कोशिश करना पड़ता है। अरविंद नेताम के कांग्रेसी से इस्तीफे के बाद क्या बस्तर में कांग्रेस की नैया पार हो पाएगी के जवाब में डॉ चरणदास महंत ने कहा कि बिल्कुल हो जाएगी अरविंद नेताम इंदिरा जी के जमाने के निष्ठावान व दिल से कांग्रेसी रहे हैं वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे कांग्रेस को नुकसान पहुंचे।
प्रदेश में कांग्रेस किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी के जवाब में डॉ चरणदास महंत ने कहा कि आलाकमान का यह निर्णय रहा कि पूर्व की भांति किसी एक चेहरे पर बल्कि संयुक्त चेहरे पर संयुक्त जवाबदारी के साथ पूर्व की भांित चुनाव में जाने का निर्णय लिया है ताकी बेहतर परिणाम आ सके।