Acn18.com/जांजगीर से भरत सिंह चौहान, जांजगीर जिले के चांपा स्थित हसदेव नदी में बने कुदरी बैराज में डूबने से दो स्कूली छात्रों की जल समाधी बन गई। कक्षा 12वीं के छात्र ऋषभ धु्रव और देवेंद्र शर्मा स्वतंत्रता दिवस की शाम अपने साथियों के साथ हसदेव नदी में नहाने गए थे इसी दौरान दोनों गहराई में समा गए और उनकी मौत हो गई। बैराज के सभी गेट बंद कर पुलिस ने गोतोखोरों की मदद से दोनों की लाश को बाहर निकाला।
मंगलवार को जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा था तभी जांजगीर जिले के चांपा में दो छात्रों की मौत से उनका पूरा परिवार मातम में डूब गया। हसदेव नदी में नहाने के दौरान कुदरी बैराज में डूबने से कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों की मौत हो गई। मृतक ऋषभ धु्रव और देवेंद्र शर्मा अपने साथियों के साथ नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दोनों गहराई में चले गए और वापस नहीं लौट सके। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बैराज के सभी गेट बंद छात्रों की तलाश में जुट गई। गोताखोरों की मदद से कुछ घंटो के भीतर ही दोनों की लाश बरामद कर ली गई।
पुलिस ने बताया,कि जांजगीर में रहने वाले 6 छात्र घूमने के लिए कुदरी बैराज आए हुए थे जहां नहाने के दौरान हुए हादसे में दो की मौत हो गई,दोनों ही छात्र विवकानंद स्कूल के बताए जा रहे है। बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जरुरी औपचारिकताओं को पूरा कर लाश पीएम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।