spot_img

टीचर के गले से सोने की चेन और लॉकेट पार:ऑटो में सवार होकर सब्जी लेने निकली थीं, रास्ते में गायब हो गए गहने

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में ऑटो सवार टीचर के गले से सोने की चेन और लॉकेट चोरी हो गई। शिक्षिका सब्जी लेने के लिए मार्केट जा रही थी, तभी रास्ते में उनके गहने गायब हो गए। टीचर को शक है कि जिस ऑटो में वह बैठीं थीं उसमें तीन महिलाएं भी थीं। उन्होंने ही उनके गहने उड़ाए होंगे। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

सिविल लाइन क्षेत्र के वेयर हाउस स्थित महामाया विहार निवासी तृप्ति तिवारी (59) हिर्री के इंद्रपुरी के गवर्नमेंट स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस से शिकायत कर बताया है कि बीते 12 अगस्त की शाम वह अपने बेटे अथर्व के साथ सब्जी लेने के लिए शनिचरी बाजार जाने निकली थीं। मां-बेटे शेफर स्कूल चौक से ऑटो लिए और शनिचरी बाजार के लिए जाने के लिए निकले थे। इस बीच रास्ते में नेहरु चौक पर तीन अधेड़ महिलाएं भी उसी ऑटो में बैठीं थीं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी।

ऑटो से उतरने के बाद गहनों पर पड़ी नजर
शनिचरी बाजार के पास टीचर अपने बेटे के साथ उतर गई। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके गले से सोने की चेन और लॉकेट गायब है। उन्होंने ऑटो चालक और महिलाओं की तलाश की। लेकिन उनका पता नहीं चल सका। परेशान होकर टीचर कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस ने धारा 379 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चौक-चौराहों पर अनजान चेहरों की भरमार, नहीं हो रही जांच
चोरी की इस वारदात में तीन अनजान महिलाओं पर संदेह जताया जा रहा है। टीचर के अनुसार तीनों महिला महाराष्ट्र की लग रही थीं और मराठी में बात कर रहीं थीं। शहर में इन दिनों अनजान चेहरों की भरमार है। ऐसे पुलिस लोगों की जानकारी नहीं ले पा रही है। शहर के सभी चौक-चौराहों पर अनजान फेरीवाले घूम रहे हैं, जिनका न तो पुलिस वेरिफिकेशन हो रहा है और न ही ऐसे लोग थाने में सूचना दे रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -