spot_img

डाक विभाग ने निकाली तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, एकता और अखंडता का दिया गया नारा

Must Read

कोरबा के साथ ही पूरे देश में आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के द्वारा कई तरह के आयोजन किए जा रहे है। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व लोगों के मन में देश भक्ति का जज्बा पैदा करने की मंशा से डाक विभाग ने कोरबा शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में विभागीय कर्मी इस रैली में शामिल हुए देश भक्ती के नारे लगाए।
पूरे देश में आजादी की 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे है। कोरबा वासियों में देश भक्ति की भावना प्रबल करने डाक विभाग के द्वारा 13 से 15 अगस्त के बीच कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में रविवार को डाक विभाग के द्वारा कोसाबाड़ी स्थित विभागीय कार्यलय से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कर्मचारियों ने देश की एकता और अखंडता के लिए नारे भी लगाए।
स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए डाक विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है। हर घर में तिरंगा फहरे इसके लिए डाकघर से तिरंगे की बिक्री भी की गई है। बड़ी संख्या में लोगों ने झंडे की खरीददारी भी की है।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

acn18.com/ रायपुर. राजधानी के निजी होटल में आज इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक...

More Articles Like This

- Advertisement -