Acn18.com/कोरबा के दीपका ईलाके में चोरों की सक्रियता से छोटे कारोबारियों का जीना मुश्किल हो गया है। पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाते हुए चोर रात के अंधेरे में वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। ऐसी ही घटना प्रगतिनगर शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में सामने आई जहां अज्ञात चोरों ने पान मसाल की दो दुकानों और गैराज में धावा बोलकर हजारों का माल पार कर दिया।
कोरबा के शहरी ईलाकों के साथ ही दीपका क्षेत्र में भी चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाकर चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बीती रात प्रगतिनगर शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में ऐसा ही कुछ हुआ जहां चोरों ने पान मसाला की दो दुकानों के साथ ही एक गैराज का ताला तोड़कर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने बताया,कि चोरों ने दुकान में मौजूद पान मसाला के पूरे सामान को पार कर दिया है वहीं गैराज से पांच बैटरियों की चोरी कर ली है। उन्होंने यह भी बताया,कि पुलिस उनकी रिपोर्ट नहीं लिखती यही वजह है,कि वे थाना जाने के बजाए अपना नुकसान सह रहे है।
इस मामले में एक पीड़ित ने कहा,कि चोरों को पकड़ने के बजाए पुलिस कर्मी चैकीदार रखने की सलाह दे रहे है। ऐसे में सवाल ये है,कि पुलिस का काम अगर चैकीदार करेंगे तो पुलिस क्या करेगी।