कबीरधाम जिले के महराटोला में तेज रफ्तार स्कूल वैन शुक्रवार को अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में ड्राइवर समेत 7 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सहसपुर लोहारा के श्वेता पब्लिक स्कूल की वैन में बच्चों को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी के पहिये के नीचे बड़ा पत्थर आ जाने से वो ग्राम महराटोला रोड के पास पलट गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और बच्चों को सहसपुर लोहारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि 7 बच्चों और ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं लगी है, ये राहत की बात है। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में बच्चों के अभिभावक पहुंच गए। छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण दिक्कत हुई। अस्पताल में पुलिस की टीम भी मौजूद रही।
पुलिस ने कहा कि ड्राइवर और बच्चों का बयान लिया जाएगा। बच्चों के परिजन अस्पताल में मौजूद हैं। बच्चों के इलाज के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।