मोदी सरनेम केस की सुनवाई करने वाले जज का ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने फैसला लिया; जज ने राहुल की सजा बरकरार रखी थी

प्रच्छक ने 7 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग वाली उनकी याचिका पर सुनवाई की थी। - Dainik Bhaskarसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस की सुनवाई करने वाले गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक का ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें पटना हाईकोर्ट भेजा गया है। प्रच्छक ने 7 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग वाली उनकी याचिका पर सुनवाई की थी।

उन्होंने सेशन कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। प्रच्छक के अलावा गुजरात हाईकोर्ट के ही तीन अन्य जज- जस्टिस अल्पेश वाईं कोगजे, जस्टिस कुमारी गीता गोपी और जस्टिस समीर जे दवे का भी ट्रांसफर किया गया है।