कोटपा एक्ट के संबंध में लोगों को किया जागरुक, नियमों के खिलाफ तंबाकु युक्त पदार्थ बेचने वालों का काटा गया चालान

Acn18.com/नियमों के खिलाफ जाकर तंबाकु युक्त उत्पादों की बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने का दौर शुरु कर दिया गया है। इसी कड़ी में सीएमएचओं डाॅ.एसएन केशरी और सीविल लाईन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय द्वारा संयुक्त रुप से कोटपा एक्ट के तहत तंबाकु उत्पादों से होने वाले नुकसान के संबंध में आम जनता को जागरुक किया। इतना ही नहीं 13 स्थानों पर कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने के मामले भी पाए गए जहां दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2380 रुपयों का जुर्माना वसूला गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई स्कूल व काॅलेजों के आस पास तंबाकु युक्त उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ की गई।