spot_img

पेशी में एसडीएम कार्यालय आए युवक ने नशे की हालत में खाया जहर, मौके से हुआ फरार, पुलिस ने ढूंढकर पहुंचाया अस्पताल

Must Read

Acn18.com/गरियाबंद, जिला मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेशी में आए एक युवक ने पेशी के दौरान जहर खा लिया और मौके से भाग गया. घटना की भनक लगते ही प्रशासन ने तत्काल युवक की खोजबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस ने युवक को तिरंगा चौक के पास धर दबोचा और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई.

- Advertisement -

डॉक्टरों ने बताया कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया हुआ है. उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम भूपेंद्र साहू थाना प्रभारी राकेश मिश्रा और अन्य अधिकारीगण भी जिला अस्पताल पहुंचे. मामले के बारे में पूछने पर एसडीएम भूपेंद्र साहू ने कहा कि अभी घटना के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया जा सकता.

एसडीएम ने कहा कि जब तक युवक का बयान नहीं हो जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को कोर्ट में पेशी के दौरान युवक मंगतू टंडन पांडुका थाना क्षेत्र के पंडरीतराई का निवासी न्यायालय में हुडदंड कर रहा था. जिसकी जानकारी लगने पर जज ने उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे आज एसडीएम कार्यालय बुलाया गया था. जिस वक्त युवक कार्यालय पहुंचा पहले से ही नशे की हालत में था और उसके बाद उसने जहर खा लिया था.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रामनवमी पर भगवान श्रीराम का स्वर्ण श्रृंगार:रायपुर में फूल-लाइट्स से सजे मठ-मंदिर, 1100 किलो मालपुआ का भोग; CM भी पहुंचे

Acn18.com/देशभर के साथ रविवार को छत्तीसगढ़ में भी रामनवमी पर कई कार्यक्रम किए गए। रायपुर के दूधाधारी और जैतूसाव...

More Articles Like This

- Advertisement -