spot_img

कोयला खदान के कारण पांच फिट नीचे धंसी जमीन,जमीन में पड़ गई दरारें,ग्रामीण आए दहशत में

Must Read

Acn18.com/कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पसान के पास संचालित विजय वेस्ट कोयला खदान के कारण करीब एक किमी दूर ग्राम पंचायत बीजाडांड के आश्रिम ग्राम गोदहिया पंडो बस्ती में रात के दौरान करीब एकड जमीन धंस गई। इस घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। जमीन के धंसने की आवाज सुनकर कारण ग्रामीण दहशत में आ गए। बताया जा रहा है,कि जमीन पांच फिट नीचे धंस गई है और दरारें भी पड़ गई है। रात के समय घटना होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ अगर यही घटना दिन के समय होती तो निश्चित भी जंगल में चरने गए मवेशियों को काफी नुकसान होता। जमीन धसान की घटना को लेकर खान प्रबंधन को कई बार चेतावनी भी दी गई थी बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया। इस स्थिती से निपटने अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में स्थिती चिंताजनक हो सकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रामनवमी पर भगवान श्रीराम का स्वर्ण श्रृंगार:रायपुर में फूल-लाइट्स से सजे मठ-मंदिर, 1100 किलो मालपुआ का भोग; CM भी पहुंचे

Acn18.com/देशभर के साथ रविवार को छत्तीसगढ़ में भी रामनवमी पर कई कार्यक्रम किए गए। रायपुर के दूधाधारी और जैतूसाव...

More Articles Like This

- Advertisement -