spot_img

फांसी लगाकार ऑटो डीलर ने कर ली खुदकुशी, कर्जा पटाने बैंक प्रबंधन बना रहा था दबाव, पुलिस कर रही मामले की जांच

Must Read

Acn18.com/सीविल लाईन थानांतर्गत खपराभट्टा ईलाके में रहने वाले एक आॅटो डीलर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह बैंक से लिया हुआ लाखों के कर्ज को बताया जा रहा है जिसे पटाने को लेकर वह काफी परेशान रहा करता था। बताया जा रहा है,कि बैंक के कर्मचारी उसके घर आए थे और रुपए नहीं देने की स्थिती उसकी दुकान को सीज करने के साथ ही और भी कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। शायद यही वजह है,कि उसने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।

- Advertisement -

कोरबा के खपराभट्टा ईलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आॅटो डीलर के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने की खबर आम हुई। देखते ही देखत यह खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और लोगों का हुजूम मौके पर इकट्ठा हो गया। मृतक का नाम भुवनेश्वर गोस्वामी है जिसके द्वारा किन कारणों से खुदकुशी की है इसकी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कहा जा रहा है,कि बैंक से लिया गया लाखों का कर्जा नहीं पटा पाने के कारण वह काफी परेशान चल रहा था। मृतक की टीपी नगर में श्याम आॅटो डील नामक दुकान है जिसे,कर्जा न पटा पाने की स्थिती में बैंक के कर्मचारी सीज करने की धमकी देकर गए थे इतना ही नहीं और भी कई तरह की कानूनी कार्रवाई करने की बात उनके द्वारा कही गई थी शायद यही वजह है,कि उसने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।

लोगों की सूचना पर सीविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के शव को फंदे से उतारा गया फिर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने बताया,कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों की जानकारी मिल पाएगी।

मृतक ने व्यापार के लिए बैंक से करीब 9 लाख रुपयों का कर्जा ढाई साल पहले लिया था जिसे उसके द्वारा धीरे-धीरे पटाया जा रहा था। लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा तत्काल पैसे जमा करने का दबाव बनाया गया शायद यही वजह है,कि उसने खुद को समाप्त कर लिया। बहरहाल मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

37 लाख की हेराफेरी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

रामानुजगंज। भारत फाइनेंस कंपनी में गबन के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को रामानुजगंज पुलिस...

More Articles Like This

- Advertisement -