spot_img

डैम में डूबे शख्स की 3 दिन बाद मिली लाश:नाव पर सवार व्यक्ति कुल्ला करने के दौरान गिर गया था पाकुट डैम में

Must Read

Acn18.com/रायगढ़ जिले के ग्राम जामबहार स्थित पाकुट डैम में डूब गए शख्स की लाश बरामद हो गई है। शनिवार को नाव पर बैठकर गुड़ाखू घिस रहा एक व्यक्ति पानी में गिर गया था। कुल्ला करने के लिए वो जैसे ही झुका, वैसे ही असंतुलन बिगड़ने पर वो डैम में गिर गया था। 3 दिन के बाद उसका शव डैम से बरामद किया गया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम जामबहार स्थित पाकुट डैम में समिति ने मत्स्य पालन के लिए मछली के बीज डाल रखे हैं। इसकी देखरेख के लिए बांध किनारे अस्थायी झोपड़ी भी बनाई गई है।

शनिवार को ग्राम खेड़ाआमा निवासी श्यामलाल राठिया (50 वर्ष) अपने एक साथी के साथ मछली की रखवाली करने के लिए अपनी झोपड़ी से निकला। वो अपने नाव से साथी को डैम के दूसरे छोर पर छोड़ने के बाद वापस लौटने लगा। बरसाती पानी से भरे डैम के बीच पहुंचने पर गुड़ाखू की तलब होने पर श्यामलाल ने नाव चलाने के दौरान गुड़ाखू भी किया। इसके बाद वो कुल्ला करने के लिए जैसे ही पानी लेने झुका, असंतुलित होकर अचानक डैम में जा गिरा।

किनारे मौजूद लोगों ने श्यामलाल को डैम में गिरता देख उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ पुलिस ने नाव लेकर डैम का जायजा भी लिया, लेकिन व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका। दूसरे दिन यानी रविवार को भी दिनभर ग्रामीण और पुलिस ने डैम की खाक छानी, फिर भी लापता श्यामलाल का पता नहीं चल सका। तीसरे दिन सोमवार को अधेड़ का शव मिल गया है। पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बाल बाल बचे प्रदेश के मंत्री और भाजपा पदाधिकारी,अभिशप्त कोरबा को कब मिलेगी हवाई और रेल की समुचित सुविधा

Acn18.com/पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो की धर्मपत्नी के दशगात्र में शामिल होने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और स्वास्थ्य...

More Articles Like This

- Advertisement -