spot_img

KORBA: बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे कर रहा काम, बाल व महिला तस्करी को रोकने में मिली सफलता

Must Read

Acn18.com/रेलगाड़ियों में सफर के दौरान यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स काम कर रहा है । खासतौर पर बच्चों और महिलाओं के मामले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि यात्रा करते समय उन्हें किसी प्रकार से असुरक्षा का एहसास ना होने पाए। चाइल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी से सीधे जुड़े होने के कारण रेलवे ने अब तक लाखों बच्चों को तस्करों के चंगुल में फंसने से बचाया है।

- Advertisement -

प्रतिदिन कई करोड़ लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम भारतीय रेलवे कर रहा है। लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ यात्रियों को सहूलियत देने की कोशिश जारी है। इसी कड़ी में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने रेलगाड़ियों में अकेले सफर करने वाली युवतियों और महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए मेरी सहेली नेटवर्क लॉन्च किया है। यह कैसे काम करता है, इस बारे में जानकारी दी सहायक सुरक्षा आयुक्त और कोरबा के आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज चेतन जिचकर ने।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर नन्हे फरिश्ते कार्यक्रम रेलवे चला रहा है। बाल और महिला तस्करी जैसे मामलों की रोकथाम के लिए भी रेलवे गंभीर कोशिश कर रहा है। अब तक उसने इस कड़ी में लाखों बच्चों को बचाने का काम किया है।

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स समय-समय पर सुरक्षा के विषय को लेकर अलग-अलग अभियान संचालित करता है। रेलगाड़ियों की जांच के दौरान संदिग्ध लोगों की पहचान करने के अलावा स्टेशनों के आसपास ट्रैक सुरक्षा के लिए भी उसकी ओर से कामकाज जा रहे हैं ऐसे ही प्रयासों से यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा संभव हो पा रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स को शासन ने दी मंजूरी,रज्य के युवाओं...

ToCn18.com/ रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं मे विस्तार और युवाओं के लिए राज्य में ही...

More Articles Like This

- Advertisement -