छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर के प्रवेश द्वार सीतामढ़ी में निर्माणाधीन एक सेप्टिक टैंक में गृहस्वामी महुआ शराब बनाने का अवैध कार्य किया करता था। निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक को सुरक्षित मानकर उसमें शराब बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. महुआ लहान निकालने 10 फीट गहरे टैंक में उतरा 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस बेहोश हो गया। यह जानकारी मिलने पर मान गुड्डू और बिहारी यादव नामक दो युवक भी बारी बारी टैंक में उतरे लेकिन वह दोनों भी बेहोश हो गए। बस्ती में हल्ला मच गया लोगों ने किसी तरह तीनों को टैंक से बाहर निकाला। चिकित्सक के पास ले गए जहां नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया। मान गुड्डू और बिहारी यादव का गंभीर अवस्था में इलाज किया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है
Video: सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब. गैस के कारण एक के बाद एक तीन लोग हुए बेहोश. एक व्यक्ति की मौत
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00