Acn18.com/गुरुवार का दिन कोरबा में ईडी के नाम रहा। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोरबा शहर के साथ ही उपनगरीय क्षेत्रों में छापमार कार्रवाई कर हड़कंप की स्थिती पैदा कर दी। ईडी की टीम ने सबसे पहले सीतामणी में रहने वाले दो व्यवसाईयों के घर में दबिश दी जिसके बाद कटघोरा और हरदीबाजार के तहसील और उप पंजियक कार्यालय में छापमार कार्रवाई कर दस्तावोजों की जांच करने के साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ की।
कोरबा में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को घूम घूमकर जिले में छापामार कार्रवाई की। अपनी कार्रवाई की शुरुआत ईडी ने सीतामणी में रहने वाले दो व्यवसायईयों के घर और दुकान में छापामार कर की। पूर्व पार्षद और व्यवसायी शिव अग्रवाल के साथ ही गल्ला किराना कारोबारी रुढमल अग्रवाल के यहां टीम ने जरुरी कार्रवाई की। इसके बाद ईडी की टीम सीधे कटघोरा पहुंची और वहां उप पंजीयक कार्यालय में दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ की। कटघोरा में अपनी कार्रवाई संपन्न करने के बाद विभागीय अधिकारियों का दल हरदीबाजार पहुंचा,जहां उन्होंने तहसील और उप पंजीयक कार्यालय में जरुरी छानबीन की। घंटो तक चली कार्रवाई के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जमीन की रजिस्ट्री कराने उप पंजीयक कार्यालय पहुंचे लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा कई लोग तो उल्टे पांव वापस लौट गए।
कहा जा रहा है,कि करीब आधा दर्जन अधिकारियों का दल सफेद रंग की इनोवा कार में यहां पहुंचा और दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ की है। किस विषय को लेकर ईडी की टीम ने यहां छापा मारा यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकता है।