spot_img

बाइक समेत युवक बहा, मुश्किल से बची जान:पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे लोग

Must Read

Acn18.com/सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक पुलिया पार करते हुए अपनी बाइक समेत बह गया। युवक ने पानी में बहते-बहते एक झाड़ी को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई। बता दें कि जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में जिले के लगभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह पर पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसे लोग जान जोखिम में डालकर पार करने की कोशिश कर रहे हैं।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदकालो पुलिया के ऊपर से भी बुधवार को पानी बह रहा था। इसी बीच ग्राम बेलखरिखा निवासी ठुला राम कंवर (30 वर्ष) वहां अपनी बाइक से पहुंचा और पुलिया को पार करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर बहने लगा। उसने बहाव के बीच खुद को बहने से बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत नदी में गिरकर बह गया।

तैरना आता था, इसलिए बच गई जान

गनीमत ये रही कि युवक को तैरना आता था और उसने पानी में बहते हुए आगे जाकर एक झाड़ी को पकड़ लिया। इससे उसकी जान बच गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि कई गांवों में पुल-पुलिया उफान पर हैं। लोग एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। मंगलवार की रात से हो रही तेज बारिश के कारण सरगुजा के नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण तापमान भी गिर गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -