spot_img

रिमझिम बारिश के बीच कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज:रायपुर दक्षिण विधानसभा से सीएम भूपेश ने की शुरुआत, 200 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Must Read

Acn18.com/मिशन 2023 के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज आज से हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बारिश में भीगत हुए राजधानी के दुधाधारी मठ की परिक्रमा कर डोर-टू-डोर प्रचार अभियान की शुरूआत की है। इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष समेत 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रवेश कराया। रायपुर दक्षिण विधानसभा में बुधवार से शुरू हुई प्रगति यात्रा के जरिए सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

- Advertisement -
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ पहुंचकर भगवान श्रीराम की पूजा की और बारिश में भीगते हुए मुख्यमंत्री ने मठ की परिक्रमा की साथ ही मठ के महंत और गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास से आशीर्वाद लिया और फिर यहां वार्ड के लोगों के घर जाकर उनसे मुलाकात भी की।
बृजमोहन पर कसा तंज – कहा दो लोगों का सहारा लेकर भी गेड़ी नहीं चढ़ पाए
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दूधाधारी मठ में भगवान राम,लखन और माता जानकी की पूजा अर्चना करते हुए प्रगति यात्रा की शुरुआत हमने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 सालों तक बीजेपी सरकार रही, उनके कामों का आपने देखा और हमारी सरकार के 5 साल अभी पूरे भी नहीं हुए हैं और आपने हमारी सरकार के कामों को देखा है अंतर साफ है। हमारी सरकार में हर वर्ग के लिए काम हुआ है।
सीएम ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति का जिक्र करते हुए कहा कि हरेली,तीजा-पोरा, कर्मा जयंती हर त्यौहार हमने मनाया। सरकार बनने के बाद जब सीएम हाउस में गेड़ी चढ़ा तब लोगों ने सवाल किया कि क्या हरेली त्यौहार से ही गेड़ी चढ़ी जाती है। उन्होंने कहा कि कई लोगों को ये बात मालूम ही नहीं थी लेकिन हमने लोगों को संस्कृति और परम्परा से जोड़ा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आज हमारे कारण वे भी गेड़ी चढ़ रहे हैं। रायपुर दक्षिण के स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के विधायक दो लोगों का सहारा लेकर भी गेड़ी नहीं चढ़ पाए।
राज्य को अशांति से शांति की ओर लाने का काम कांग्रेस ने किया – बैज
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रगति यात्रा वो है, जो छत्तीसगढ़ की जनता ने सरकार बनने से पहले देखा था, प्रगति का सपना तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने देखा था कि छत्तीसगढ़ को प्रगति पर पहुंचाना है। छत्तीसगढ़ खुशहाल जहां छत्तीसगढ़ को सोने की चिड़िया बनाना है और छत्तीसगढ़ को पूरे देश के पटल पर नंबर वन बनाना है।
उन्होंने कहा कि 15 साल में बीजेपी की सरकार ने जनता को पंगु बना दिया था। छत्तीसगढ़ में अशांति का माहौल था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य शांति की ओर लौट आया है लेकिन ये बीजेपी को रास नहीं आ रहा है।
जीतनी बारिश के बूंदें गिरेंगी उतने वोट कांग्रेस को मिलेंगे
कार्यक्रम के दौरान मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में बारिश लगातार हो रही है लेकिन इतनी बारिश में भी रायपुर दक्षिण विधानसभा में जनसमूह साथ खड़ा है. मंच के दोनों तरफ भी लोग छाता लेकर साथ खड़े हैं, इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सता है कि रायपुर दक्षिण की जनता कह रही है कि जितनी बूँदें बारिश की गिर रही हैं उतने वोटों से रायपुर दक्षिण में भी इस बार कांग्रेस का विधायक बनेगा।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -