Acn18.com/कोरबा शहर में संचालित डीडीएम स्कूल के स्थापना को पूरे 25 वर्ष हो गए है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद रहे। स्कूल का स्थापना दिवस होने के साथ ही संस्थान के संस्थापक केएन सिंह का जन्मदिन भी था। केक काटकर स्कूल का स्थापना दिवस मनाने के साथ ही संस्थापक का जन्मदिन मनाया गया।
कोरबा शहर के हृदय स्थल में संचालित डीडीएम पब्लिक स्कूल किसी पहचान का मोहताज नहीं है। इस स्कूल से पढ़कर कई छात्रों ने उंचा मुकाम हासिल किया है। स्कूल के सथापना को पूरे 25 वर्ष बीत गए है। स्कूल के संस्थापक केएन सिंह ने अपने जन्मदिन के मौके पर ठीक 25 साल पहले इसकी नींव रखी थी जिसके बाद से स्कूल ने लगाता प्रगति की। स्कूल के स्थापना की सील्वर जुबली वर्ष मनाते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद रहे। इसके साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह,प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षण कमलेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे। स्वागत सत्कार की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद स्कूली छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।
स्कूल का स्थापना दिवस होने के साथ ही संस्थान के संस्थापक केएन सिंह का जन्मदिन भी था,लिहाज स्कूल प्रबंधन और उनके परिवार ने दोहरी खुशियां मनाते हुए केक काटा और इस पल को यादगार बनाया। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा,कि डीडीएम पब्लिक स्कूल शहर का एक मुख्य स्कूल है जहां से पढ़कर कई छात्र आईएएस, आईपीएस, कारोबारी, सीए, सहित अन्य पदों को सुशोभित हुए है। उन्होंने संस्थापक केएन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल के प्रगति की कामना की।
स्कूल के संस्थापक केएन सिंह ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी और स्कूल में मौजूद सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
स्कूल के स्थापना दिवस के मौके पर अतिथियों के अलावा, प्राचार्य, शिक्षक, बच्चे सहित उनके पालक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।