spot_img

विधायकों की खराब परफॉर्मेंस पर CM भूपेश बोले:विधायक-मंत्री अपने दम पर जीतेंगे चुनाव, 71 में से 2-4 की ही स्थिति खराब

Must Read

छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आते ही विधायकों की परफॉर्मेंस और सर्वे रिपोर्ट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है। कांग्रेस के कई विधायकों का प्रदर्शन खराब बताया गया है। जिसे सीएम भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज किया है। विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर मीडिया के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ज्यादातर विधायक और मंत्रियों का परफॉर्मेंस अच्छा है और तभी तो सरकार रिपीट होगी, अगर परफॉर्मेंस खराब है तो सरकार कैसे बनेगी।

- Advertisement -

सीएम ने जोर देकर कहा कि अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है। 71 विधायकों में से दो चार की स्थिति खराब हो सकती है, सबकी नहीं। बहुत सारे मंत्री और विधायक हैं जो अपने दम पर चुनाव जीतने वाले हैं। टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, रविन्द्र चौबे और भी बहुत सारे लोग हैं। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा अपने दम पर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर आए हैं। स्थिति ये है कि हमारे विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा है और अब भाजपा समझ गई है कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर ले वह उल्टा ही पड़ेगा इसलिए विधायकों को टारगेट किया जा रहा है।

विपक्ष के सांसदों के मणिपुर जाने को लेकर कहा
मणिपुर गए विपक्ष के नेताओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सांसद फूलो देवी नेताम ने बताया कि स्थिति भयावह है। भूपेश बघेल ने कहा कि इस मसले पर अभी उन्होंने किसी से बात नहीं की है। I.N.D.I.A के दौरे को बीजेपी की ओर से दिखावा बताए जाने पर कहा कि अगर ये दिखावा है तो बीजेपी कमेटी बनाती क्यों है। भाजपा कमेटी बनाकर छत्तीसगढ़ में जाए वह ठीक है और अगर विपक्ष I.N.D.I.A टीम बना कर चले गए तो वह दिखावा है।

अब भी 90 दिन हो गया है मणिपुर जल रहा है उसको रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही और वह बहाने ढूंढ रही है। मतलब यह है आप सुधार नहीं सकते तो दूसरों पर दोष मत दो अगर चीन का भी मामला है तो रोकने का काम आप ही का है। इसमें केंद्र सरकार की नाकामी से चीन अगर इस तरह से हरकतें करवा रहा है तो भारत सरकार की असफलता है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -