spot_img

जिला आॅटो संघ ने ली आॅटो चालकों की बैठक, स्कूल छात्रों के परिवहन के लिए बनाए गए नियमों से कराया अवगत, नियमों का पालन करने को बताया जरुरी

Must Read

स्कूलों में पढ़ने वाले स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला ऑटो संघ ने शहर के सभी ऑटो चालकों की बैठक लेकर यह सुनिश्चित किया है कि बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ने के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करें। ऑटो में छात्रों की सुरक्षा के लिए जाली लगाने की अनिवार्यता निश्चित कर दी गई है। साथ ही फिटनेस और परमिट को लेकर भी ध्यान देने की जरूरत है।

- Advertisement -

जिला परिवहन विभाग के साथ ही जिला आॅटो संघ ने भी स्पष्ट कर दिया है कि स्कूली छात्रों को घर से स्कूल और स्कूल से घर छोड़ने के दौरान ऑटो चालकों ने सुरक्षा मानकों की अगर अवहेलना की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला आॅटो संघ के कार्यालय में शहर के सभी ऑटो चालकों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई थी जहां संघ के पदाधिकारियों ने ऑटो चालकों को कहा कि स्कूली छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऑटो चालकों को अपने वाहन में जाली की व्यवस्था करनी होगी साथ ही वाहन का फिटनेस और परमिट भी रखना होगा जांच के दौरान अगर कोई भी ऑटो चालक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ परिवहन विभाग के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल बसों के लिए परिवहन विभाग ने पहले ही नियम और कायदे कानून की लंबी चैड़ी लिस्ट जारी कर दी है। ऑटो चालकों के लिए नियम नहीं बनाया गया है यही वजह है, कि परिवहन विभाग के आदेश पर जिला आॅटो संघ ने ऑटो चालकों को जरूरी नियम कानूनों से अवगत करा दिया है जिसका पालन करना हर हाल में जरूरी है नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -