spot_img

मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल ने किया भागवताचार्य पंडित भूषण कृष्ण शास्त्री जी एवं ज्योतिर्यज्ञाचार्य पंडित सत्यम भारद्वाज जी का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान

Must Read

Acn18.com/मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल एवं मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में परशुराम भवन दुरपा रोड कोरबा में आयोजित श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा के षष्ठम दिवस में व्यासपीठ से पंडित भूषण कृष्ण शास्त्री जी ने कृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुये कहा की वास्तव मे प्रत्येक व्यक्ती में परमात्मा का अंश है, इसलिए व्यक्ती के अंदर अपार बल होता है। अगर व्यक्ती के भीतर किसी बात की कमी रहती है तो वह होती है उसकी इच्छाशक्ति और कपट रहित प्रेम की। अगर व्यक्ती की इच्छाशक्ति दृढ़ और कपट रहित प्रेम हो तो न केवल व्यक्ती की हर मनोकामना पूर्ण होती है, अपितु उसे परमात्मा भी अवश्य प्राप्त होते हैं। जिस तरह रुक्मणी की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं कपट रहित प्रेम से उन्हें पति रूप मे परमात्मा की प्राप्ति हुई। इस दौरान मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल की पदाधिकारी अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, सचिव अंशु शर्मा, कोषाध्यक्ष मंजू शर्मा, उपाध्यक्ष उमा भात्रा, सहसचिव पूनम शर्मा ने भागवताचार्य पंडित भूषण कृष्ण शास्त्री जी का व्यासपीठ से अपनी संगीतमयी, सुमधुर वाणी से भावविभोर कर देने वाली श्रीमद भागवत गंगा प्रवाह कथा का रसपान कराने के लिये एवं ज्योतिर्यज्ञाचार्य पंडित सत्यम भारद्वाज जी का इस अधिक श्रावण मास के पवित्र महीने में प्रतिदिन गणपति पूजन एवं रुद्राभिषेक कराने हेतु शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान कीया। इस अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल एवं मारवाड़ी ब्राह्मण विकास के पदाधिकारी सदस्य एवं बड़ी संख्या में अंचलवासी कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आउटसोर्सिंग कंपनियों के कामगारों की बैठक आयोजित,खनन क्षेत्र में काम करने वाले ठेकाकर्मियों को स्थानीय रोजगार प्रदान करने की मांग पर चलायेगी अभियान

acn18.com/ कोरबा छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन ने आउटसोर्सिंग कंपनी एवं कोयला खनन क्षेत्र में कार्यरत और अन्य कामगारों की...

More Articles Like This

- Advertisement -