Acn18.com/रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 13 लोगों से 91 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना आशीष बंजारे को पुलिस ने पकड़ लिया। जांजगीर निवासी प्रमोद मरकाम की मुलाकात परिचित के माध्यम से 2022 में उरला के आशीष बंजारे उर्फ राहुल से हुई। उसने खुद को रेलवे का अधिकारी बताते हुए 13 लोगों को झांसा दिया ग्रुप डी में वह सीधी भर्ती करा देगा।
उनसे 7-7 लाख रुपए लिए। प्रमोद व अन्य को मिलने डीआरएम ऑफिस बुलाया। कुछ लोगों से मिलवाया, फिर फार्म जमा कराया। उन्हें मेडिकल जांच के लिए बिलासपुर ले गया। जांच के पैसे लिए। फिर को रायपुर बुलाया। खमतराई क रेलवे फाटक में 45 दिन तक ट्रेनिंग दी। फाटक खोलने वाले स्टाफ को सेट किया, जो उन्हें फाटक खोलने-बंद की ट्रेनिंग देता रहा। उन्हें सिग्नल की जानकारी दी। उन्हें कुछ माह बाद फर्जी नियुक्त पत्र दे दिया। पैसा लेकर आरोपी गायब हो गया। गिरोह में 4 से ज्यादा लोग है।