Acn18.com/छ्त्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक कन्या पोटाकेबिन(सरकारी आवासीय विद्यालय) में 5 साल की मासूम से का मामला सामने आया है। रात में युवक किसी तरह से पोटाकेबिन के अंदर घुसा और सो रही बच्ची को उठाकर ले गया था। फिर उससे रेप किया है। मामला एर्राबोर थाना क्षेत्र का है।
बच्ची ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी थी। घर वालों ने अधीक्षिका पर दबाव बनाया, जिसके बाद मामले में FIR दर्ज करवाई गई। उधर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरोपी को पकड़ने SP को निर्देश दिए हैं।
सिलसिलेवार जानिए कब क्या हुआ
- शनिवार 22 जुलाई की रात पोटाकेबिन की सारी छात्राएं खाना खाने के बाद सोने चली गईं थीं। इसी बीच आधी रात को एक युवक किसी तरह से बालिकाओं के कमरे में घुस गया। यहां सो रही एक 5 साल की बच्ची के मुंह में हाथ रख उसे उठाकर ले गया था। फिर पोटाकेबिन के आस-पास ही किसी जगह पर उससे रेप किया। जब बच्ची चिल्लाने लगी और अन्य छात्राएं उठीं तो युवक भाग निकला। उसी रात इस बात की जानकारी अधीक्षिका को भी मिली थी।
- अगले दिन यानी रविवार 23 जुलाई को एर्राबोर गांव का साप्ताहिक बाजार लगा था। छात्रा के परिजन बाजार करने आए थे। दोपहर बाद वे छात्रा से मिलने के लिए पोटाकेबिन पहुंचे। वहीं छात्रा को घर लेकर चले गए थे। छात्रा काफी डरी हुई थी। उसी दिन उसकी तबीयत भी खराब होने लगी। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म होने की बात पता चली। जब परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने परिजनों को सारी बातें बताई।
- सोमवार 24 जुलाई को परिजन पोटाकेबिन पहुंचे। अधीक्षिका सविता वर्मा को इस मामले के बारे में बताया और उनसे FIR करने दबाव बनाया गया। जिसके बाद अधीक्षिका एर्राबोर पुलिस थाना पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिजनों ने अधिक्षिका पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। केस दर्ज होने के बाद पूरे मामले की जानकारी सामने आ सकी है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरोपी को पकड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अधिक्षिका सस्पेंड
इधर, सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अधिक्षिका सविता वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले पर त्वरित एक्शन न लेने और उच्च अधिकारियों को इस मामले की जानकारी न देने की वजह से उस पर कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी कर दिया है। वहीं आदिवासी समाज के लोगों ने इस मामले के संबंध में अधीक्षिका पर भी FIR दर्ज करवाने की मांग की है।
गृहमंत्री ने SP को दिए निर्देश
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सुकमा के SP किरण चौहान से फोन में बातचीत की। उन्होंने इस मामले के आरोपी को पकड़ने और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
4 CCTV कैमरे, लेकिन सब खराब
बताया जा रहा है कि, पोटाकेबिन में 4 CCTV कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन, सब खराब हैं। ऐसे में आरोपी पोटाकेबिन के अंदर कैसे घुसा, किस तरह से उसने लड़की को उठाया, ये पता नहीं चल सका है
पोटाकेबिन क्या है
पोटाकेबिन एक तरह से आवासीय विद्यालय है। जिसमें बच्चे रहते भी हैं। उसी कैंपस में बच्चे पढ़ते भी हैं। रमन सरकार में इसे आदिवासी क्षेत्रों में खोला गया था। बस्तर के लगभग सभी जिलों में इस तरह से पोटाकेबिन बनाए गए हैं। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रहती हैं।