spot_img

घर में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी, उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरमाल का मामला, पुलिस जुटी जांच में

Must Read

Acn18.com/उरगा थानांतर्गत ग्राम देवरमाल में चोरी की एक घटना सामने आई है जहां रात के अंधेरे में घर में घुसे चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरातों की जोरी कर ली। लोहे के हथियार से चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ा फिर वारदात को अंजाम देकर भागने लगे। घर के लोगों ने चारों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। घर के लोगों का कहना है,कि चोरों ने दो लाख के माल पर हाथ साफ किया लेकिन पुलिस ने केवल 85 हजार का माल पार होने की शिकायत दर्ज की है।

- Advertisement -

कोरबा में चोरों की सक्रियता लगातार बढ़ते जा रही है। चोर एक के बाद वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरमाल में ऐसी ही एक चोरी की घटना सामने आई जहां ट्रक चालक के घर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। घर के लोगों ने बताया,कि चोर दबे पांव आए और लोहे के हथियार से अलमारी का ताला तोड़कर सामानों की चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर भाग ही रहे थे,कि घर के लोगों की नींद खुल गई जिन्होंने चोर को पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। घर के लोगों ने बताया,कि चोरों ने दो लाख रुपए कीमती जेवरातों की चोरी कर ली।

घर में चोरी होने की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गए है। लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने 85 हजार रुपए के माल पार होने की शिकायत दर्ज की है। पुलिस का कहना है,कि घर के लोग जैसे-जैसे चोरी गए सामानों के दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे उसके आधार पर चोरी गए सामानों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। देखने वाली बात होगी,कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

PM के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके:2 क्लबों के बाहर बम फेंके, CCTV में भागता दिखा युवक; एक क्लब में रैपर बादशाह पार्टनर

Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार सुबह सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज...

More Articles Like This

- Advertisement -