Acn18.com/छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक उफनते नाले के तेज बहाव में बाइक सहित बह गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बरसात का पानी नाले के ऊपर से बह रहा है। इसके बाद भी एक युवक बाइक से नाले पार को पार करने लगा। लोगों ने उसे मना भी किया, लेकिन वो नहीं माना। जैसे ही वो पुलिया के बीच में पहुंचा अपना संतुलन नहीं बना पाया और बाइक के साथ ही नाले में बह गया।
मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरवारा विधानसभा क्षेत्र के सुरजीडीह ग्राम पंचायत का है। दो दिन पहले रात भर बारिश होने से यहां बना नाला उफान पर था। पानी नाले पर बने पुलिस के ऊपर से बह रहा था। इसी दौराने एक युवक अपनी बाइक लेकर पहुंचा और नाले को पार करने लगा। वहां खड़े कुछ लोगों ने उसे मना भी किया, लेकिन वो नहीं माना। युवक बाइक को जैसे तैसे पुल के बीच तक ले गया। जैसे ही वो तेज बहाव में आया उसकी बाइक गिरने लगी। पानी के तेज बहाव में युवक बाइक को नहीं संभाल पाया और बाइक के साथ ही नाले के तेज बहाव में बह गया। युवक तैरना जानता था, इसलिए उसने बाइक को छोड़कर तैरना शुरू किया और जैसे तैसे किनारे पहुंचकर अपनी जान बचाई। थोड़ी देर बाद उसकी बाइक भी बहकर नाले के किनारे लग गई। वहां खोड़े लोगों ने इस पूरे वाकिया को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।