Acn18.com/कोरबा के जिला जेल के पास अवैध रुप से राख डंप किए जाने को लेकर एक बार फिर से विरोध की स्थिती निर्मित हो गई है।रिसदी वार्ड पार्षद के साथ ही स्थानीय लोगों में इस कृत्य को लेकर काफी नाराजगी है। वार्ड पार्षद का आरोप है,कि ब्लैक स्मिथ कंपनी द्वारा भारी मात्रा में राख को डंप किया जा रहा है। कंपनी के इस अवैध कृत्य का कोई विरोध न करे इस कारण मौके पर बाउंसरों की भी तैनाती की गई है।
कोरबा में अवैध रुप से राख डंप करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले शहर के बाहरी क्षेत्रों में राख डंप किया जाता था लेकिन अब शहर के अंदर शहर को प्रदूषण की आग में झोंकने का काम किया जा रहा है। नगर निगम के रिस्दी वार्ड में जिला जेल के नजदीक भारी मात्रा में राख डंप किया जा रहा है। करीब दर्जन भर भारी वाहनों में राख लाया गया है जिसे एक एक कर डंप किया जा रहा है। अवैध रुप से राखड़ डंप किए जाने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वार्ड पार्षद अजय गौड़ ने बताया,कि ब्लैक स्मिथ कंपनी द्वाराइस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इसका कोई विरोध न करे इस कारण मौके पर कंपनी द्वारा बाउंसरों की भी तैनाती की गई है। पार्षद ने यह भी कहा,कि लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी,जो बिना कार्रवाई किए वापस लौट गई।
जिस स्थान पर राखड़ डंप किया जा रहा है वहीं अस्पताल और निर्मला स्कूल है। जहां मरीजों के साथ ही स्कूली बच्चे आना जाना करते है। राखड़ के कारण निश्चित ही उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और उनके स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव भी पड़ेगा। लोग चाहते है,कि इस अवैध कार्य को रोका जाए ताकी वे प्रदूषण जनित रोगों से बच सके।