spot_img

छत्तीसगढ़ के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:रायपुर में पड़ेगी बौछारें, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर में जमकर बरसेंगे बादल

Must Read

Acn18.com/मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर जिले के लिए यलो अलर्ट के साथ राजधानी में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 22 जुलाई तक के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

- Advertisement -

प्रदेश में इस सीजन में सबसे ज्यादा बीजापुर में 655.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि बालोद में 538.4 मिमी, मुंगेली में 455 मिमी, राजनांदगांव में 489.8 मिमी और सुकमा में 556.5 मिमी बारिश 1 जुलाई से 21 जुलाई तक रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से ज्यादा है। जबकि सरगुजा में केवल 161.8 मिमी ही बारिश हुई है, जो यहां सूखे की स्थिति को बताता है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में 441.7 मिमी औसत बारिश हुई है, जो सामान्य है।

इन इलाकों में हुई बारिश (आंंकड़े सेंटीमीटर में )
बीजापुर -13 सेंटीमीटर भैरमगढ़ -11 भोपालपटनम, दतेवाड़ा 8 सुकमा -7, कटेकल्याण, दुर्गकदल, उसूर, कोटा, गीदम 6 मानपुर, कुआकौडा, डौंडीलोहारा, छिंदगढ़, मोहला, दरभा -5, भानुप्रतापपुर 4 पखांजूर, ओरछा, गुंडरदेही, बस्तानार, पाटन, पामगढ़ -3, राजनांदगांव, चारामा, अंतागढ़, नारायणपुर, डौंडी, धमधा, बेमेतरा, छुईखदान, सारगढ़ -2, डोंगरगढ़, कुरूद, तोकापाल बस्तर, साजा, गरियाबंद, नवागढ़, बालोद,केशकाल, पुसौर, जगदलपुर -11 सेमी।

दो दिनों बाद पूरे प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, दमोह, रायपुर, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओडिशा तट पर स्थित कम दबाव के क्षेत्र के केंद्र और उसके बाद पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर 2.1.किमी ऊंचाई पर स्थित है। उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर एक कम दबाव का क्षेत्र और उससे सटे ओडिशा तट के आसपास के क्षेत्र में देवा स्थित चक्रवाती सिस्टम समुद्र तल से 76 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

एक हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके असर से प्रदेश में कई जगह गरज-चमक के साथ प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। जबकि 2 दिनों बाद प्रदेश के अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

More Articles Like This

- Advertisement -