spot_img

ढाबों में अवैध शराब की बिक्री पर छापेमार कार्रवाई:आबकारी विभाग ने 20 लीटर से ज्यादा देशी शराब किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Acn18.com/बालोद जिले के ढाबों में अवैध शराब खपाए और परोसे जाने के मामले में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब बनाने, उसकी खरीद-बिक्री और परिवहन पर भी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने ग्राम पुरूर के करण ढाबे से 20.34 लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। मामला पुरूर थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम पुरुर के करण ढाबा गंगरेल रोड पर 59 देशी मसाला और 54 देशी प्लेन मदिरा सहित कुल 20.34 लीटर अवैध शराब जब्त करने की कार्रवाई की। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम रेखराम साहू (22 वर्ष) है और वो धमतरी जिले के सोरिद गांव का रहने वाला है।

आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरोपी रेखराम साहू के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकरी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), 34 (2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ढाबों में अवैध शराब की बिक्री और उसे परोसने के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। ढाबों में आबकारी विभाग छापेमार कार्रवाई कर रही है।

भरदा और चिरचारी ढाबा हाईलाइटेड

आपको बता दें कि बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के क्रमांक- 930 के भरदा स्थित रॉबिन ढाबे और चिरचारी स्थित एक ढाबे में जमकर शराब पिलाई और परोसी जा रही है। वहीं रॉबिन ढाबे में ग्राहकों के साथ बदतमीजी और हाथापाई की खबर भी सामने आ चुकी है। शराबखोरी के कारण आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है।

शराब नहीं बेचने या पिलाने की शर्त पर दी थी एनओसी

धनोरा की सरपंच तामेश्वरी साहू ने बताया कि ढाबों ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। अनापत्ति प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से इस बात को शामिल किया गया था कि ढाबे में शराब न बेचना है और न ही परोसना है, लेकिन ढाबा संचालक मनमानी करते हैं। धनोरा की सरपंच तामेश्वरी साहू ने ये भी बताया कि हमने ढाबा संचालक को पंचायत की तरफ से नोटिस भी जारी किया था, लेकिन ढाबा संचालकों ने पंचायत के आदेश की अवहेलना की।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -