Acn18.com/जांजगीर जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों जहां 22 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया था। वहीं बाराद्वार पुलिस ने 2 आरोपियों से 144 पाव देशी शराब की जप्ती बनाई है। मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जांजगीर पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं के ऊपर लगातार कार्रवाई कर रही है ।पिछले दिनों जहां 22 शराब विक्रेताओं को पकड़ा गया । वहीं बाराद्वार पुलिस ने भी अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ मोर्चा खोला और 2 आरोपियों की कब्जे से 144 देशी शराब की जब्ती बनाई है। मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार निवासी सोनू गुप्ता और दिलीप साहू अपनी मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर बाराद्वार पुलिस ने जैजैपुर चैक पर घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग प्रकरण में 144 पाव देशी शराब की जप्ती बनाई गई है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।